ब्रेकअप शायरी 2022 Latest Breakup Shayari For Girlfriend & Boyfriend ब्रेकअप हार्ट टचिंग शायरी स्टेटस लड़की लड़कों के लिए रूला देने वाली हार्ट टचिंग ब्रेकअप शायरी इमेज फोटो तस्वीरें व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो: अगर किसी ने आपको प्यार में धोखा दिया है या आपका प्यार दूर हो गया है आप और आप शायरी स्टेटस के जरिए अपने दिल का दर्द बयां करना चाहते हैं तो आपको बता दें, यहां आप "Dard Bhari Breakup Shayari" ब्रेकअप स्टेटस डीपी फोटो व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो का कलेक्शन लेकर आए हैं।
Breakup Shayari
![]() |
Breakup Shayari |
दर्द तो तब होता हे हमें
जब हमें किसी से प्यार 💗 हो और
उसके दिल में कोइ और हो 😥😥😥
मैने तो वो खोया हे जो मेरा
कभी था ही नहीं मगर
उसने तो वो खोया हे जो
सिर्फ़ उसी का था। 😥😥😥
वही सबसे ज्यादा माँगता हे
तुम्हे रब से जिनके तुम
होना नहीं चाहते। 💘💗😥😥
अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है
एक बात करने के लिए तड़पता है
और दुसरा
सुकून की नींद सोता है
एक खूबसूरत सा रिश्ता
कुछ यूँ ख़त्म हो गया
वो नजरअंदाज करते रहे
और हम दूर होते गए
ये बात तो सच है
जब किसी की लाइफ में
नए लोग आजाते हैं तो पुराने लोगो की
वैलयू कम हो जाती है
आखिर तुमने वही किया
जो तुम्हे अच्छा लगा
पर मुजपर क्या बीतेगी
कभी ये नहीं सोचा
ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमें कोई बुराई थी सब
नसीब का खेल है
बस किस्मत में ही जुदाई थी
अक्सर वो लोग टूट कर बिखर जाते है
जो किसीको अपनी जिंदगी से भी
ज्यादा प्यार करते है
बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो
आँखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो
मुझे बस इतना बता दो ए जान
क्या तुम भी मेरे बिन
उदास रहते हो
![]() |
Breakup Shayari |
ब्रेकअप शायरी हिंदी में
समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना
क्योंकि फिक्र दिल में होती है शब्दों में नहीं
और गुस्सा शब्दों में होता है
दिल में नहीं
कितने शौक से
छोड़ दिया तुमने बात करना
जैसे सदियों से तेरे ऊपर
कोई बोझ थे हम
मैं अपनी चाहतों का
हिसाब करने जो बैठ जाऊ
तो तुम तो सिर्फ मेरा
याद करना भी लौटा नहीं पाओगे
अरे जनाब यहां
कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी बात करते है
जब टाइमपास नहीं होता
मुझे भी सिखा दो
भूल जाने का हुनर
मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर साँस
तुझे याद करते करते
आज मै हूँ तो मेरी कदर नहीं है
मगर याद रखना
जिस दिन खोदोंगे मुझे
उस दिन हँसते हुए भी
रोदोंगे
रुलाने वाले वही है
जो कहते थे
हँसते हुए
बहुत अच्छे लगते हो
पास आकर सभी दूर चले जाते है
हम अकेले थे अकेले ही रह जाते है
दिल का दर्द किसे दिखाए
मरहम लगाने वाले ही
जख्म दे जाते है
उसका और मेरा रिश्ता बड़ा अजीब है
पास रह नहीं सकते
और दूर रहा नहीं जाता
दिल तोड़ कर कहते हों
मेरा वो मतलब नहीं था
तुमने पहचाना ही कहा
मै बदल नहीं रहा था
खत्म हो रहा था धीरे धीरे
किसी को हद से ज्यादा प्यार करोगे
तो धोखा ही मिलेगा
क्योंकि ज्यादा पानी डालने से
फूल भी मुर्जा जाते है
![]() |
Breakup Shayari |
Heart Touching Breakup Shayari
तुम जाओ
अपनी ख़ुशी देखो
दिल का क्या है
इसे हम मना लेंगे
लाख कोशिश कर लो
कुछ लोग आपकी फीलिंग्स
कभी नहीं समझ सकते
बहुत दर्द होता है
उस वक़्त जब हम किसी पर
अंधे की तरह भरोसा करे
और वो हमे महसूस करादे
की हम वाकई में अंधे है
मुझे भी पता है
कि तुम मेरी नहीं हो
इस बात का बार बार
एहसास मत दिलाया करो
हम मर जाये तो
हमारा दिल उसे दे देना
क्योंकि हम नहीं चाहते की
हमारे जाने के बाद
वो खेलना छोड़ दे
आज बरसो बाद मिली तो
गले लग के बहुत रोई वो
जिसने कभी कहा था
हजार मिलेंगे तेरे जैसे
हर धड़कन में एक राज़ होता है
बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है
जब तक ना लगे
ठोकर बेवफ़ाई की हर किसी को
अपने प्यार पर नाज़ होता है
बैठकर खामोश
अब हम तुम्हे आजमाएंगे देखते है
अब हम तुम्हे कब याद आएंगे
कभी वो दिन थे की तेरा एक पल
ना गुजरता था मेरे बिना
आज वो दिन है
तुजे एक पल नहीं मिलता
मेरे लिए
अजीब मुकाम पर ठहरा है
जिंदगी का काफिला
सुकून ढूंढ़ने निकले थे
नींद भी गवा बैठे
काश तुम समझ सकते
चुप रहने वालों को भी
दर्द होता है
![]() |
Breakup Shayari |
Breakup Shayari Status
बदल गई सारी दुनिया
बस एक तुम नहीं बदले हो
कल भी दर्द दिया करते थे
आज भी दर्द देते हो
सूखे पत्तों की तरह
बिखरी हुई तक़दीर है मेरी
किसी ने समेटा भी तो
जलाने के लिए
मेरी जिंदगी की किताब में
हर अध्याय तुम्हारा है
कहानी तो मेरी है
पर हर पन्ने पर नाम तुम्हारा है
कोई इल्जाम
रह गया हो तो वो भी दे दो
पहले भी हम बुरे थे
अब थोड़े और सही
अजीब फैसला किया
उसने मेरी जिंदगी का
जहर देकर कहा पीना पडेगा
पिने के बाद कहा अगर प्यार करते हो
तो मेरे लिए जीना पड़ेगा
अजीब है मेरा अकेलापन
न खुश हूँ न उदास हूँ बस खाली हूँ
औरखामोश हूँ
तुझे भूल कर भी
ना भूल पाएंगे हम
तुमने वक्त समझ कर
गुजार दिया मुझे और हम तुम्हें
ज़िंदगी समज कर
आज भी जी रहे हैं
तेरी खुशियों के बिच
अब हम नहीं आएंगे
तुजे बिना बताये
तेरी दुनिया से दूर चले जायेंगे
बहोत बोलता था ना मै
लो अब खामोश हो गया
![]() |
Breakup Shayari |
Dard Bhari Breakup Shayari
कोई वादा ना करो कोई इरादा ना करो ख्वाहिशो मे खुद को आधा ना करो
ये देगी उतना जितना लिख दिया खुदा ने इस तक़दीर से उमीद ज्यादा ना करो
मजबूरियो को हम आँखो मे छुपा लेते है हम कहा रोते है हालात रुला देते है
हम तो हर पल याद करते है आपको आप याद ना करने का इल्ज़ाम लगा देते है
दिन तो काट जाता है तेरे ख़यालो में तेरी बातो मे तन मन जलता है मेरा सावन की भीगी रातो मे
तुझ बिन केसे चैन मैं पाउ ऐसी सुहानी रातो मे उमंगे अंगड़ाई लेती हैं रंग भरे जज़्बातो में
ना दे ख़ुशी हम गम सह लेंगे तू जिस हाल मे रखे हम रह लेंगे
ना तुझसे करेंगे कोई शिकवा गिला आईना देख कर हम खुद को ही सब कह लेंगे
ठुकरा दे कोई तो दिल टूट जाता है तोड़ देती है यादें जब कोई अपना ही समझ नही पता है
सच कहते है दुनिया वाले इंसान दिमाग़ से नही दिल से हार जाता है
जाने क्या जमाना हमसे चाहता है हर कोई हमे आज़माना चाहता है
जाने क्या बात झलकती है हमारे चेहरे से हर कोई हमे हंसा कर रुलाना चाहता है
चल दिए वो हमको भूलकर भारी महफ़िल मे हमको रुलाकर
अब तो और निखार गये है वो काजल जो लगाया है मेरे दिल को जलाकर
दिल में एक दर्द जागती है तुम्हारी आँखे रात भर मुझको सताती है तुम्हारी आँखे
ये इज़हारे-मोहब्बत है शिकायत नही तुमसे मुझे कुछ बेवफा लगती है तुम्हारी आँखे
अब हम आपका ऐतबार क्यूँ करे
हर सुबह शाम इंतेज़ार क्यूँ करे
फूल जो बिछड़ गया डाली से अपनी,
उसकी बेकार खुशबु की बात क्यू करे
![]() |
Breakup Shayari |
Rone Wali Breakup Shaari
सफ़र में हो जब सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई
ऐसे में दिलबरों की बात क्यू करे
दिल मे ना बची हो जगह जब किसी ओर के लिए
तो दिल को बेकरार किसके लिए ओर क्यूँ करे
भूल जाते हे अक्शर वो लोग
हमें जिनके लिए हम
पूरी दुनिया को भूल जाते हे। 💘💘💑
जिनको हम सबसे ज़्यादा
हक़ देते हे वही लोग
हमारा दिल तोड़ कर रख देगा। 💔💔💔💁
धोखा एक इनसान हमें
देता हे और नफ़रत पूरी
दुनिया से हो जाती हे। 💕💟💔
ऐसा कोइ तो आया होगा तेरी
जिन्दगी में। ...💑
जो तुझे मेरी याद आने का
मौका ही नहीं देता। 💑💑
कभी फुर्सत मिले तो इतना
जरूर बताना मुझे की ऐसी कौन
सी मोहब्बत थी जो हम
तुम्हे ना दे सके। 💘💔💔
कहती थी तुम ना मिले तो
मर जायेंगे वो आज भी जिन्दा हे
यही बात किसी और
को कहने के लिए। .......💑
बहुत तकलीफ़ देते हे
वो ज़ख्म ,,,,,,
जो बिना कसूर के मिले
ही।😥😥😥💘💘💘
लोग उस वक्त हमारा भरोसा
तोड़ 💔 जाते हे जब हम
उनकी वफ़ादारी की
मिसाले देते हे। 😓😓😓
![]() |
Breakup Shayari |
My Love Breakup Shayari
तेरी तो फितरत थी सबसे
मोहब्बत करने की और
हम तो बेवज़ह ही खुद को
खुशनसीब समझ बैठे। 😥😥💛
जिनके चाहने वाले हजारो हे
उनको क्या फर्क पड़ेगा
एक हमारे चले जाने से। 👤✋✋
कोइ शिकवा नहीं मुझे
तेरे छोड़ जाने का क्योकि
अक्शर उजड़े हुए बाग को तो
परिंदे भी छोड़ जाते हे। 💔💔💔
इस दिल 💗में आने का रास्ता तो
होता हे मगर जाने का नहीं
इसलिए जब भी कोइ आता हे
तो दिल तोड़कर 💔 ही जाता हे।💔💔
आज परछाई से पूछ ही लिया
क्यों चलती हे मेरे साथ
उसने भी हसते कहा की
और कौन हे तेरे साथ
मेरे सिवा। 💕💕💕💕💘
फ़ुरसद मिले तो कभी टूटे 💔💔
दिल से प्यार 💓करके देखो
वो कभी तुम्हे धोखा नहीं देंगे। 💘💘
अगर तुम किसी इन्सान को धोखा 💔
दे रहे हो तो ये मत सोचना की
वो कितना बेवकूफ़ था मगर ये
सोचना की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
💕💕💕
ए दोस्त मुझे इतना खामोश
देखकर हैरान क्यों होते हो
कूच नहीं हुआ मुझे बस किसी पै
भरोसा कर के धोखा खाया हु। 💔💔💔
तेरी औकात से ज्यादा मोहब्बत
की थी हमने अब नफरत
का आलम हे सोच तेरा क्या होगा। 👿👿
आपने हमें चाहकर छोड़
दिया मगर हम तो उनको
छोड़कर आज भी चाहते हे। 💗💘💖
💓आज हम हे तो कल हमारी 💑
यादे होंगी जब हम ना होंगे
तब हमारी बातें होंगी कभी
पलटो गे ये जिन्दगी के पत्ते तो शायद
आपकी आँखों से भी बरसाते होंगी। 😥😥😥😥
कभी आपको फुर्सत मिले
तो ये जरूर सोचना की एक
लापरवाह लड़का तेरी इतनी
परवा क्यू करता था। 😥😥😥
वैसे तो रिश्ता तोड़ना💔 नहीं
चाहिए मगर जहाँ रिश्ते की
परवा ना हो वहां निभाया
भी नहीं जाता। 💔💕💓
अगर मरना ही था तो
गोली मार देते यु पल पल
तड़पाने की क्या वजह हे। 💀💀💀
छोड़ने वाले को क्या मालूम
की छोड़ना बहुत आसान होता
हे मगर भूलना नहीं। 😥😥😥
Breakup Shayari 2022
परखा बहुत गया
हे मुझे मगर
समझा
नहीं गया। 💢💢💢💑
जिस दिन याद करेंगा वो
मेरी मोहब्बत को रोयेंगा 😂😂बहुत
फिर से मेरा होने के लिए। 😥😥
कल भी हम तेरे थे आज भी
हम तेरे हे फर्क सिर्फ उनका हे की
पहले अपनापन था और अब
अकेले हे। 👦👦
💘💘तुझे चाहने का गुना कूच 💖💖
इस तरह से कर दिया हमने की
ना तुझे भुला सकते हे और
ना तेरे बिन रह सकते हे। 😥😥😥
जिसे तुम सच्चे दिल से प्यार 💕💕
करोंगे वो तुम्हे रुला देगा😥😥 और
जिसे तुम अपना मानो वही
तुम्हे छोड़ देगा। 👰👰
तुम कहो तो जान भी दे दू
अपनी में। .लेकिन कभी ये मत
कहना की भूल जाओ मुझे। 💗💖💕
लड़ गए सारे ज़माने से
मगर। .. हार हार गए
अपने ही नसीब से। 😥😥😥
💗खुबिया इतनी तो नहीं हम में की
तुम्हे कभी याद आयेंगे पर
इतना तो भरोसा हे हमें अपने प्यार पर
की आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे। 💞💟
हर मुलाकात पर
वक्त का तकाज़ा हुआ
हर याद पे
दिल का दर्द ताज़ा हुआ। 😥😥😥
काश मेरा घर भी तेरे
घर के करीब होता बात
करना तो ना सही देखना 👀
तो नसीब होता। 💕💟
सोचा ना था वो शक्ख इतनी जल्दी
साथ छोड़ जायेगा जो मुझे उदास
देखकर कहता था में हु ना। 💕💕💕
💔💔बहुत जिए उनके लिए
जिनको हम पसंद करते थे मगर
अब जीना हे उनके लिए जो
हमें पसंद करते हे। 💕💕💕
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें
वो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमें तन्हाईया चुभती है तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई
दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास कभी तो उससे बात होगी
वो प्यार है ही इतना प्यारा
ज़िंदगी रही तो फिर मुलाकात होगी
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है
तुम बिछड गए हम बिख़र गए
तुम मिले नहीं और
हम किसी और के हुए नही
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर
उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं
बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ
मुझे तो टूटने की आदत है
![]() |
Breakup Shayari |
Sad Breakup Shayari
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है
हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है
हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए
हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था
न जाने क्यों हम उसके होते गये
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही
किसी की खुशियों के खातिर चुप है
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही
तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में
और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है
जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है
तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है
कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है
और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है
गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते
ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते
ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है
अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये
अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये
क्या बताये यारो की कितना दिल टूटा है हमारा
अब तो हम मौत से पहले कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये
वो करते है मोहब्बत की बात
लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही
मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको
लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही
हर बात में आँसू बहाया नही करते
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते
ये नमक का शहर है
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नहीं करते
जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते
ये बात सुन लो कान खोल कर
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते
जरूरी नही जीने के लिए सहारा ह
जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो
कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती
जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो।
हम दुआएं करेंगे उनपर एतवार रखना
न कोई हमसे कभी सवाल रखना
अगर दिल में चाहत हो हमे खुश देखने की
बस हमेशा मुश्कुराना और अपना ख्याल रखना
जो पल बीत गये वो बापस आ नही सकते
सूखे फूलो को बापस खिला नही सकते
कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे
पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते
हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे
जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे
पछताओगे बहुत क्योंकि
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे
हमारी चाहत ने उस वेबफा को ख़ुशी देदी
और उस वेबफा ने बदले में ख़ामोशी दे दी
मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी
लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी दे दी
कभी किसी को इतना सताया न करो
अपने लिए कभी किसी को तड़पाया न करो
जिनकी साँसे ही वो आपके लव्ज़ हो
उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया ना करो
मुझे जिसने जिंदगी दी वो मरता छोड़ गये
जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये
थी हमे भी एक हमसफ़र साथ चलने को जरूरत
जो साथ चलने बाले थे वही रास्ता मोड़ गये
मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे
अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे
आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो
और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे
हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे
हमतो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे
वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके
और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे
ब्रेकअप के बाद की शायरी
प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नही किया तो करके देखो,
ये हर दर्द सहना सिखा देता है
![]() |
Breakup Shayari |
Breakup Shayari Zindagi
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है
इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते
अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा
के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते
जो पल बीत गये वो वापस आ नही सकते,
सूखे फूलो को वापस खिला नही सकते,
कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे,
पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते।
गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते,
ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते,
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते।
मुझे जिसने जिंदगी दी वो मरता छोड़ गये,
जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये,
थी हमे भी एक हमसफ़र साथ चलने को जरूरत,
जो साथ चलने बाले थे वही रास्ता मोड़ गये।
ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं,
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं,
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने,
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं।
सब मालूम था सब खबर थी,
फिर भी सब बिन कहे सह गए,
तेरे प्यार में इस कदर पड़े कि,
तैरना आता था फिर भी इश्क़ की दरिया में बह गए।
लफ़्ज़ों की बातें बहुत हो गई,
अब कुछ दिल की बात कहते हैं,
अब भले ही करलें नफरत मुझसे,
मगर हम तो आपसे बेइंतेहा प्यार करते हैं।
दिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भीदिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी,
हम ना रहे तो हमें याद करोगे तुम भी,
आज कहते हो हमारे पास वक्त नहीं पर,
देखना एक दिन मेरे लिए वक़्त बर्बाद करोगे तुम भी।
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए, हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और, हम किसी और के हुए नही।
जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है,
तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है,
कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है,
और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है।
बात में आँसू बहाया नही करते,
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,
ये नमक का शहर है इसलिए,
ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नहीं करते।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही,
मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
ज़ख्म मेरा है दर्द मुझको होता है,
इस जमाने में कौन किसका होता है,
उन्हें नींद नहीं आती जो प्यार करते हैं,
और जो दिल को तोड़ते हैं वो चैन से सोते हैं।
तुम पत्थर दिल मानोगे मुझको,
पर मैं भी यादों में खोया था,
अपनों की यादों में अक्सर,
मैं भी रातों में रोया था।
![]() |
Breakup Shayari |
Girls Ke Liye Breakup Shayari
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से,
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ।
प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नही किया तो करके देखो,
ये हर दर्द सहना सिखा देता है।
हमारी चाहत ने उस बेवफा को ख़ुशी दे दीहमारी चाहत ने उस बेवफा को ख़ुशी दे दी,
और उस वेबफा ने बदले में ख़ामोशी दे दी,
मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी,
लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी दे दी।
वो करते है मोहब्बत की बात,
लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही,
मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही।
हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये,
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,
न जाने क्यों हम उसके होते गये।
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
मत हो उदास कभी तो उससे बात होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो फिर मुलाकात होगी।
उन्हें डर है दिल टूटने का,
उनको वफादार अपना दिलबर नहीं लगता,
और हम इतना टूटे हैं की,
अब हमे टूटने से डर नहीं लगता।
बिना देखे तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
बिना मिले तेरा हाल बता सकता हूँ,
अरे मेरी मोहब्बत में इतनी ताकत है की,
तेरे आंख के आंसू अपने आंख से निकल सकता हूँ।
तेरी यादों में जो गुजरे हैं,
उस पल का मैं हिसाब क्या लिखूं,
तुम सब जानकर भी पूछते हो क्या है ये,
अब तू ही बता इस सवाल का मैं जवाब क्या लिखूं।
वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है,
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है,
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से,
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है।
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।
कभी किसी को इतना सताया न करोकभी किसी को इतना सताया न करो,
अपने लिए कभी किसी को तड़पाया न करो,
जिनकी साँसे ही वो आपके लफ़्ज़ हो,
उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया ना करो।
हम दुआएं करेंगे उनपर एतवार रखना,
न कोई हमसे कभी सवाल रखना,
अगर दिल में चाहत हो हमे खुश देखने की,
बस हमेशा मुश्कुराना और अपना ख्याल रखना।
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
वो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई,
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमें तन्हाईया चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई।
तेरे लिए हर सपने नीलाम कर दिया मैंने,
तुम्हें खास बनाने के लिए खुद को आम करदिया मैंने,
तुम कहती थी की मैं खुश रहना चाहती हूँ,
इसलिए मेरे खुशियों को तेरे नाम कर दिया मैंने।
अब बदन पर कपड़े ढीले ढीले है,
सर पर बाल भारी भारी हैं,
दाढ़ी भी मैं कटवाता नहीं क्यूंकि,
ये तेरी बेवफाई की आखरी निशानी है।
प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो,
प्यार वो नहीं जिसमें इनकार हो,
असली प्यार तो वो है जिसमे,
मिलने की उम्मीद ना हो फिर भी इंतजार हो।
तुझे भुलाना अब मेरे बस में नहीं,
चाहो तो कोई और सजा दे दो,
अगर फिर भी नहीं मानता हो तुम्हारा दिल,
तो मुझे मरने की दुआ दे दो।
![]() |
Breakup Shayari |
Boys Ke Liye Breakup Shayari
क़दर करलो उनकी जो तुमसेक़दर करलो उनकी जो तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते हैं,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है।
एक तेरा नाम लेते ही,
मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है,
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं,
मेरी जान में जान आ जाती है।
इन आंखो मे आंसू आये न होते,
पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,
के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।
हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे,
हमतो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके,
और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे।
हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे
जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे,
पछताओगे, क्योंकि हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे।
जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते,
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते,
ये बात सुन लो कान खोल कर,
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते।
अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये,
अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये,
क्या बताये यारो की कितना दिल टूटा है हमारा,
अब तो हम मौत से पहले कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हेंसोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
शादी के वादे तो कर लिए थे एक दूसरे से,
पर मैं तेरी मांग में अपने नाम का सिंदूर सजा ना सका,
तुझे पा तो लिया था मैंने, पर तुझे अपना बना ना सका।
तेरे बगैर इस ज़िन्दगी की जरूरत नहीं,
तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं।
तुम ही रहोगे हमेशा हमारे दिल में किसी और को,
इस दिल में आने की इजाजत नहीं।
कब तूने चाहा था कि तुझको इतना प्यार करू,
कि तेरी यादों में रो रो कर हर बार मरू,
मैं खुद ही जिम्मेदार हूँ इसका,
क्यूँ इसको तेरे नाम करूं।
पता नहीं अब बदल गया हूँ या संभल गया हूँ,
अंदर चाहे जितना भी दर्द हो लेकिन,
अब ऊपर से मुस्कुराना सिख गया हूँ।
दूर हो कर भी तुझसे चाहत थी,
क्योंकि तू तो दिल की आहट थी,
पर जब तूने धोखे की बात कही,
जो मेरे दिल ने नहीं सही।
एक वक़्त तेरी जिंदगी में आएगा जरूर,
जब तुझे तेरे गलत होने का एहसास होगा,
मैं भी देखना चाहता हूँ कोई तेरे साथ,
इतना गलत करे तो तुझे कैसे बर्दाश्त होगा।
मन उसने जाने का बना लिया था,
किसी और को अपने दिल में बसा लिया था,
उसे रोक कर अब करते भी तो क्या साहब,
जब रंग हाथों में उसने किसी और के नाम का सजा लिया था।
पल पल मुश्किल से कट रहा है,
अब तेरी कमी खल रही है,
बाहर से शांत हूँ मगर,
जुदाई की आग अंदर जल रही है।
जो पल बीत गये वो वापस आ नही सकते,
सूखे फूलो को वापस खिला नही सकते,
कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे,
पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते।
गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते,
ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते,
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते।
मुझे जिसने जिंदगी दी वो मरता छोड़ गये,
जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये,
थी हमे भी एक हमसफ़र साथ चलने को जरूरत,
जो साथ चलने बाले थे वही रास्ता मोड़ गये।
ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
![]() |
Breakup Shayari |
Fresh Dard Bhari Breakup Shayari
रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं,
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं,
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने,
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं।
सब मालूम था सब खबर थी,
फिर भी सब बिन कहे सह गए,
तेरे प्यार में इस कदर पड़े कि,
तैरना आता था फिर भी इश्क़ की दरिया में बह गए।
लफ़्ज़ों की बातें बहुत हो गई,
अब कुछ दिल की बात कहते हैं,
अब भले ही करलें नफरत मुझसे,
मगर हम तो आपसे बेइंतेहा प्यार करते हैं।
दिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भीदिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी,
हम ना रहे तो हमें याद करोगे तुम भी,
आज कहते हो हमारे पास वक्त नहीं पर,
देखना एक दिन मेरे लिए वक़्त बर्बाद करोगे तुम भी।
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए, हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और, हम किसी और के हुए नही।
जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है,
तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है,
कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है,
और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है।
बात में आँसू बहाया नही करते,
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,
ये नमक का शहर है इसलिए,
ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नहीं करते।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही,
मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
ज़ख्म मेरा है दर्द मुझको होता है,
इस जमाने में कौन किसका होता है,
उन्हें नींद नहीं आती जो प्यार करते हैं,
और जो दिल को तोड़ते हैं वो चैन से सोते हैं।
तुम पत्थर दिल मानोगे मुझको,
पर मैं भी यादों में खोया था,
अपनों की यादों में अक्सर,
मैं भी रातों में रोया था।
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से,
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ।
प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नही किया तो करके देखो,
ये हर दर्द सहना सिखा देता है।
हमारी चाहत ने उस बेवफा को ख़ुशी दे दीहमारी चाहत ने उस बेवफा को ख़ुशी दे दी,
और उस वेबफा ने बदले में ख़ामोशी दे दी,
मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी,
लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी दे दी।
वो करते है मोहब्बत की बात,
लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही,
मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही।
हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये,
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,
न जाने क्यों हम उसके होते गये।
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
मत हो उदास कभी तो उससे बात होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो फिर मुलाकात होगी।
उन्हें डर है दिल टूटने का,
उनको वफादार अपना दिलबर नहीं लगता,
और हम इतना टूटे हैं की,
अब हमे टूटने से डर नहीं लगता।
बिना देखे तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
बिना मिले तेरा हाल बता सकता हूँ,
अरे मेरी मोहब्बत में इतनी ताकत है की,
तेरे आंख के आंसू अपने आंख से निकल सकता हूँ।
तेरी यादों में जो गुजरे हैं,
उस पल का मैं हिसाब क्या लिखूं,
तुम सब जानकर भी पूछते हो क्या है ये,
अब तू ही बता इस सवाल का मैं जवाब क्या लिखूं।
![]() |
Breakup Shayari |
Bewafa Breakup Shayari
वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है,
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है,
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से,
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है।
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।
कभी किसी को इतना सताया न करोकभी किसी को इतना सताया न करो,
अपने लिए कभी किसी को तड़पाया न करो,
जिनकी साँसे ही वो आपके लफ़्ज़ हो,
उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया ना करो।
हम दुआएं करेंगे उनपर एतवार रखना,
न कोई हमसे कभी सवाल रखना,
अगर दिल में चाहत हो हमे खुश देखने की,
बस हमेशा मुश्कुराना और अपना ख्याल रखना।
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
वो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई,
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमें तन्हाईया चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई।
तेरे लिए हर सपने नीलाम कर दिया मैंने,
तुम्हें खास बनाने के लिए खुद को आम करदिया मैंने,
तुम कहती थी की मैं खुश रहना चाहती हूँ,
इसलिए मेरे खुशियों को तेरे नाम कर दिया मैंने।
अब बदन पर कपड़े ढीले ढीले है,
सर पर बाल भारी भारी हैं,
दाढ़ी भी मैं कटवाता नहीं क्यूंकि,
ये तेरी बेवफाई की आखरी निशानी है।
प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो,
प्यार वो नहीं जिसमें इनकार हो,
असली प्यार तो वो है जिसमे,
मिलने की उम्मीद ना हो फिर भी इंतजार हो।
तुझे भुलाना अब मेरे बस में नहीं,
चाहो तो कोई और सजा दे दो,
अगर फिर भी नहीं मानता हो तुम्हारा दिल,
तो मुझे मरने की दुआ दे दो।
क़दर करलो उनकी जो तुमसेक़दर करलो उनकी जो तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते हैं,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है।
एक तेरा नाम लेते ही,
मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है,
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं,
मेरी जान में जान आ जाती है।
इन आंखो मे आंसू आये न होते,
पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,
के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।
हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे,
हमतो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके,
और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे।
हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे
जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे,
पछताओगे, क्योंकि हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे।
![]() |
Breakup Shayari |
Attitude Breakup Shayari
जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते,
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते,
ये बात सुन लो कान खोल कर,
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते।
अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये,
अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये,
क्या बताये यारो की कितना दिल टूटा है हमारा,
अब तो हम मौत से पहले कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हेंसोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
शादी के वादे तो कर लिए थे एक दूसरे से,
पर मैं तेरी मांग में अपने नाम का सिंदूर सजा ना सका,
तुझे पा तो लिया था मैंने, पर तुझे अपना बना ना सका।
तेरे बगैर इस ज़िन्दगी की जरूरत नहीं,
तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं।
तुम ही रहोगे हमेशा हमारे दिल में किसी और को,
इस दिल में आने की इजाजत नहीं।
कब तूने चाहा था कि तुझको इतना प्यार करू,
कि तेरी यादों में रो रो कर हर बार मरू,
मैं खुद ही जिम्मेदार हूँ इसका,
क्यूँ इसको तेरे नाम करूं।
पता नहीं अब बदल गया हूँ या संभल गया हूँ,
अंदर चाहे जितना भी दर्द हो लेकिन,
अब ऊपर से मुस्कुराना सिख गया हूँ।
दूर हो कर भी तुझसे चाहत थी,
क्योंकि तू तो दिल की आहट थी,
पर जब तूने धोखे की बात कही,
जो मेरे दिल ने नहीं सही।
एक वक़्त तेरी जिंदगी में आएगा जरूर,
जब तुझे तेरे गलत होने का एहसास होगा,
मैं भी देखना चाहता हूँ कोई तेरे साथ,
इतना गलत करे तो तुझे कैसे बर्दाश्त होगा।
मन उसने जाने का बना लिया था,
किसी और को अपने दिल में बसा लिया था,
उसे रोक कर अब करते भी तो क्या साहब,
जब रंग हाथों में उसने किसी और के नाम का सजा लिया था।
पल पल मुश्किल से कट रहा है,
अब तेरी कमी खल रही है,
बाहर से शांत हूँ मगर,
जुदाई की आग अंदर जल रही है।
जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है,
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है,
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है,
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले लेकर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा।
जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है,
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है,
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है,
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले लेकर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा।
![]() |
Breakup Shayari |
Read Also -
हर तरह की ब्रेकअप शायरी "Breakup Shayari" यहाँ पर Share की गयी है अपनी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड से शेयर करके आप उनको अपने दिल का हाल बता सकते हो
No comments:
Post a Comment