स्वागत है आपका हमारे इस Blog में यहाँ पर आपको बेहतरीन Love Status, Sad Status, Attotide Status or Shayari पढ़ने को मिलेंगी.

Monday, 27 June 2022

101+ New Hindi Shayari For Girls & Boys | हिंदी शायरी का खजाना।

Hindi Shayari का सबसे जबरदस्त Collection. ऐसी जबरदस्त Hindi Shayari आपको और कहीं नहीं मिलेगी, ये वादा है आपसे। यहाँ सबसे बेहतरीन Hindi Shayari का कलेक्शन है।

यारो – दोस्तों, दुश्मनों और उनकी खूबसूरत सहेलियों, पेश है आपके सामने सबसे जबरदस्त Hindi Shayari का धमाकेदार कलेक्शन।

हमारे पास Hindi Shayari के आलावा Dosti ShayariFriendship ShayariSad Shayari और Bewafa Shayari के साथ-साथ Dard Bhari Shayari, True Love Shayari का भी हिंदी में जबरदस्त कलेक्शन है।

पढ़िए, डाउनलोड कीजिये और शेयर कीजिये।

Hindi Shayari


Best Shayari in Hindi, Hindi Shayari. Love Shayari, New Hindi Shayari, Romantic Shayari, Shayari Shayari in Hindi, Shayari
Hindi Shayari

उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।

दिल तो उनके सीने में भी मचलता होगा,
हुस्न भी सौ सौ रंग बदलता होगा,
उठती होंगी जब भी निगाहें उनकी,
खुदा भी गिर गिर के संभलता होगा।

सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक,
फ़रिश्ते भी कहने लगे, काश हम इंसान होते।

बस इतना ही कहा था की बरसों के प्यासे हैं हम,
उसने होठों पे होंठ रख के.. खामोश कर दिया।

तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं!
आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं!!

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो पास हो न हो, दिल पर राज हमेशां उसी का रहता है!

अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का…

प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझको,
दौलत दिखाई तो सारे जहाँ की कम पडेगी।

Best Shayari in Hindi, Hindi Shayari. Love Shayari, New Hindi Shayari, Romantic Shayari, Shayari Shayari in Hindi, Shayari 

रात भर करता रहा तेरी तारीफ़ चाँद से,
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया..

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।

उनकी आँखों में लगा है सुरमा ऐसे जैसे,
चाकू पर लगायी हो धार किसी ने…!!

हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..!

जब से तुम्हे देखा है किसी और को देखने का मन ही नहीं करता।

बहुत ही खूबसूरत है तेरे अहसास की खुशबू,
जितना भी सोचते है, उतना ही महक जाते है!

यूँ तो पीने से कर चुके है तौबा,
पर,
तेरे होठों का रंग देखा, और नीयत बदल गई…

मिलने का वादा तो उनकी जुबां से यूँ ही निकल गया,
हम ने पूछी जगह..???
तो हंसकर बोली ख़्वाब में आ जाना…

कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ।
दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ।

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबों को चूम कर!!

जो लड़की आपकी बात सुन कर आपको पागल कहती है ना,
वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है।

अफ़ीमी आखें, शर्बती गाल, और शराबी लब,
खुदा ही जाने नशे में तुम हो या तुममें नशा।

बहक न जाये कहीं लौ की नीयत,
होठों से दिया तु बुझाया न कर।

वो जिसे जीने की वजह कहते हैं ना,
मेरे लिए वही हो तुम।

दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!

एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना ही काफी है जिंदगी जीने के लिए!

हम भी मौजूद थे, तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे, हमने तुझे मांग लिया!

कोई नहीं था, कोई नहीं होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।

Best Shayari in Hindi, Hindi Shayari. Love Shayari, New Hindi Shayari, Romantic Shayari, Shayari Shayari in Hindi, Shayari
Hindi Shayari

तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।

हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है!
लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है!

हुस्न दिखा कर भला कब हुई है मोहब्बत,
वो तो काजल लगा कर हमारी जान ले गयी।

शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत तुम चले आओ…
थोड़ा हम बदल जाते हैं… थोड़ा तुम बदल जाओ!

सुना है कि तेरी एक नज़र से ही लोग फ़ना हो जाते हैं…
मुझ गरीब को भी, एक निग़ाह देख लो…

अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का!!

क्या लिखूँ तेरी सूरत-ए -तारीफ मे, मेरे हमदम..
अल्फाज खत्म हो गये है, तेरी अदाएँ देख-देख के…

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबों को चूम कर!!

मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर,
वो मुस्कुरा कर बोले, और तुम्हे आता ही क्या है।

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा…

क्या बताऊं यार तुझको, प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है वो, चांद उसके जैसा है।

हम वक्त रोक लेंगे तुम्हारे लिए,
तुम बेवक्त मिलना तो शुरू करो…!!

चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी,
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी,
खून बनकर समां जाऊं मैं तेरे जिस्म में,
बनकर दिल तेरा मैं महसूस करूँ सांसें तेरी..!!

कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।

मेरी ज़िंदगी मेँ खुशियाँ, तुम्हारे बहाने से है..!!
आधी तुम्हें सताने से है, आधी तुम्हें मनाने से है..!!

इश्क की गहराइयों में खूबसूरत क्या है?
मैं हूँ, तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है!

मेने देखा तो नहीं महसूस किया है, तुझको!
में तेरी आवाज से तेरी, तस्वीर बना सकता हूँ!

जो ना मिला था अब तक, जिंदगी को गवा कर,
वो सब मैने पा लिया, एक तुझ को पा कर!

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा, तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है!

इजहार-ए-मोहब्बत पे, अजब हाल है उनका!
आँखें तो रजामंद है, लब सोच रहे हैं!

मैं तुम में घुल जाऊं, तुम मुझमें समा जाना!
मैं रंग बनूं सूखा, तुम पानी सा भीगा जाना!

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ,
पानी भी जो देखे तुझे तो, प्यासा हो जाए!

उलझा रही है मुझको, यही कश्मकश आजकल!
तू आ बसी है मुझमें, या मैं तुझमें कहीं खो गया हूँ!

बदनाम करते है लोग मुझे, जिसके नाम से!
कसम खुदा की, जी भर के कभी उसको देखा भी नहीं!

अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे,
बस मुझे देख कर, तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है!

क्या लिखूं तेरे बारे में मेरी मोहब्बत…
कलम भी शरमा जाती है तेरी तारीफ़ में…

गर्मी की पहली-पहली बारिश सी तुम…
रूह ख़ुश हो जाती है, तुम्हारे आने से…

हुई जो तेरे होठों की तलब,
हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया !!

ना जाने क्यों, तुझे देखने के बाद भी,
तुझे देखने की चाहत रहती है!

वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते है, नशे की आदत अच्छी नहीं होती!

होती अगर मोहब्बत बादल के, साये की तरह!
तो मैं तेरे शहर में कभी, धूप ना आने देता!

सुनो, कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
और कभी हम नाराज हों तो आप गले लगा लेना।

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती है…
तुम में, तुम से, तुम पर ही, मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!

अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है?
तो इसकी वजह सिर्फ तुम हो!

उनके होठों को देखा तब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे हो कर गुजरते है!

तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह…
कि सदियों तक वो तेरी, गुलाम बन गई…

नशा था उनके प्यार का, जिस में हम खो गए!
उन्हें भी नहीं पता चला, के कब हम उनके हो गए!

हमने हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..

होठों पे हंसी आती है, निगाहें झुक जाती है!
जब आप सामने आते हो, प्यास लबों की बुझ जाती है!

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
लोग पूछ लेते है दवा का नाम क्या है!

Best Shayari in Hindi, Hindi Shayari. Love Shayari, New Hindi Shayari, Romantic Shayari, Shayari Shayari in Hindi, Shayari
Hindi Shayari
 

Final Words: तो प्यारे मित्रों किसी लगी ये Hindi Shayari अगर अच्छी लगी तो कृप्या कमेंट वाला डिब्बा निचे दिया हुआ है उसमें दो शब्द तारीफ़ के लिख देना, जैसे आप अपनी प्रेमिका को रिझाने के लिए उसकी जुल्फों की तारीफ़ करते हो। और अगर अच्छी नहीं लगी तो भईया पतली गली पकड़कर खिसक लेना।

नोट: (कृपया ध्यान देवें।) अगर ऐसी ही जबरदस्त शायरी, अनमोल वचन, स्टेटस और धांसू से धांसू चीजें चाहिए तो भईया अपनी खोपडिया में हमारी वेबसाइट Lovedose.in का नाम खुदवा लेना और रोजाना आते जाते रहना।

No comments:

Post a Comment