Raksha Bandhan भाई और बहन के बीच एक अटूट स्नेह का धागा जो ईश्वर द्वारा कुछ किस्मत वालों को ही दिया जाता है। Raksha Bandhan के इस पावन पर्व पर यहाँ कुछ ख़ास Rakhi की Wishes, Shayari और Status है, जिन्हें आप आसानी से अपने भाई या बहन को भेज सकते है।
भाई और बहन का रिश्ता ईश्वर द्वारा निर्धारित होता है, इस रिश्ते में एक अलग ही प्रकार का प्रेम होता है ऐसा लगता है की आपके लिए माता और पिता दोनों के प्रेम का एक मिश्रण है जो आपको हर पल हसाता है, आपकी चिंता करता है, आपके लिए दुखी भी होता है।
भाई-बहन का रिस्ता सबसे हटकर और सबसे पवित्र रिस्ता होता है जो आपके इस दुनियां में जन्म लेने से शुरू होता है और आपकी कई पीढ़ियों तक चलता है।
Read More - Bhai Behan Status
Raksha Bandhan Wishes
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
चावल की ख़ुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है जिंदगी का तराना…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
अपनी दुआओं में जो उसका जिक्र करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले अपनी बहन की फ़िक्र करता है…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,
वो मां का डांटना, वो पापा का प्यार लुटाना,
पर एक चीज़ जो इन सब से खास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षाबंधन” का त्योहार…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
भैया तुम जियो हजारों साल, मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार, यही दुआ करते है हम बार बार…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
अब हर भाई के हाथ पे होगा, रंग-बिरंगे रेशम का तार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया राखी का त्यौहार…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम, खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने, आया ये राखी का त्यौहार…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है, तो कभी प्यार से पास बुलाती,
कभी टप टप आंसू बहाती, तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती,
दिल की बड़ी नेक है, सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
जन्मों-जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बहनें ही हमारे सबसे करीब होती है,
इसलिए तो बिना कहे बहनें हमारी सारी बातें समझती है…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
No comments:
Post a Comment