Whatsapp Status हिंदी में! ऐसे जबरदस्त Whatsapp Status आपको और कहीं नहीं मिलेंगे। यहाँ सबसे बेस्ट Status का Collection है। ये व्हाट्सएप्प स्टेटस आप कहीं भी कभी भी Share या Download कर सकते है।
प्यारे मित्रों, दोस्तो, भाइयो, सहेलियो और दुश्मनों: आजकल Whatsapp Status का इस्तेमाल कौन नहीं करता है। मार्किट में अनेकों प्रकार के Status का चलन है। अपने मूड के हिसाब से जनता फटाक से अपना Status बदल देती है। Status अपने मन की भावना को दर्शाने का बहुत ही आसान जरिया है। जिसके मोबाइल में आपके फ़ोन नंबर है वो आपके मूड के बारे में जान सकता है।
आजकल तो लोग किसी को जलाने बुझाने के लिए भी Whatsapp Status का सहारा लेने लगे है। यहाँ आप अपने दिल की भड़ास भी निकाल सकते है और बकवास भी कर सकते है।
तो My Dear Readers निचे धमाकेदार, इज्जतदार, ईमानदार और पता नहीं कौन-कौन से स्टेटस है, पढ़ो और अपने मूड के हिसाब से बदलो। (गर्लफ्रेंड नहीं स्टेटस बदलो भाई।) सोच बदलोगे तो महोल्ले में शांति आएगी। (अब ये मत पूछना की कौनसी शान्ति आएगी।)
Read More - Sad Status
#1. WhatsApp Status In Hindi For Status Lover
![]() |
whatsapp status |
हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है!
दूसरों के पास तो केवल सुझाव है!
आजकल लोगों को हर चीज की कीमत तो पता होती है,
पर, अहमियत नहीं!
आपका मूल्य इससे तय नहीं होता की आप क्या है,
यह इससे तय होता है कि आप खुद को क्या बनाने की छमता रखते है!
किसी का भला न कर पाना भी बुरा करने जैसा ही है!
दुनिया में एक ही अच्छाई है! ज्ञान
और एक ही बुराई है! अज्ञानता
अगर आप जीत गए तो आप खुश हो जाओगे,
और हार गए तो समझदार!
कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
आपको अपना साया भी धुप में आने के बाद ही मिलता है!
जो व्यक्ति हर वक्त दुःख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख भी बाहर से लौट जाता है!
उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं, जिसे आप काम में नहीं लेते!
समय ना लगाओ तय करने में, आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा, आपका क्या करना है!
ये मत सोचो की एक महीने में या एक साल में क्या हो सकता है,
ये सोचो की 24 घंटे में क्या-क्या हो सकता है!
जब आप कोई वादा करते है तो आशा जगाते है!
जब उसे पूरा करते है तो भरोसा बनाते है!
हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है,
मान लिया तो हार और ठान लिया तो जीत!
वो लोग भाग्यशाली है,
जो यह समझ चुके है की उन्हें व्यक्तियों से प्रेम करना है,
और वस्तुओं का उपयोग करना है!
पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए ही रहता है,
लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर तक रहती है!
![]() |
hindi whatsapp status |
जिंदगी बहुत छोटी है, हंसो जब तक तुम्हारे दांत है!
जो सिरफिरे होते हैं वे इतिहास लिखते है,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते है!
हम अगर किसी चीज की कल्पना कर सकते है,
तो उसे साकार भी कर सकते है!
इन्तजार करने वालों को केवल उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है!
जो गिरने से डरते है, वह कभी उड़ान नहीं भर सकते।
ये दिन जब थका देता है,
वो शाम को फोन कॉल पर तेरी मीठी आवाज,
फिजाओं की तरह मेरी सारी थकान को उड़ा ले जाती है!
“माँ”
मुसीबत सब पर आती है, कोई बिखर जाता है, कोई निखर जाता है!
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है,
और इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है!
मेहनत वो सुनहरी चाबी है, जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है!
सफलता और असफलता की संभावनाओं के आकलन में समय नष्ट न करें,
लक्ष्य निर्धारित करें और कार्य आरम्भ करें!
जिन्दा रहो जब तक लोग कमियां ही निकालते है,
मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते है!
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो!
जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न, उसी को परेशान करती हैं।
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं…!!
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,
बड़े-बड़े लोग आपके बारे आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे!
झूठी बात पर जो वाह-वाह करेंगे,
बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे…!!
आसमां में निशाना लगाएं रखिए..
मगर जमीं पर पांव जमाए रखिए…!!
जिन्दगी की दौड़ में, तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया..
कदम-कदम पे नया इम्तहान रखती है,
जिंदगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है..!!
जीवन में जो तुम दूसरों को देते हो,
वही तुम्हें लौटकर मिलता है!
जिंदगी में कुछ #नेक काम ऐसे भी #करने चाहिए,
जिनका #खुदा के सिवा कोई #दूसरा गवाह ना हो…।।
आप को डुबोने के लिए दुनियाँ में ऐसे लोग भी बैठे होंगे..!
जिनको तैरना ख़ुद आपने ही सिखाया होगा..!!
ज़िन्दगी में जितने अच्छे बनोगे,
उतने ही घटिया लोग मिलेंगे..!!
रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
हँसते हुए बहुत अच्छे लगते हो..!!
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं,
मजा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये!
लक्ष्य सही होना चाहिए वरना काम तो दीमक भी करती है,
पर होता विनाश ही है उससे..!!
साहिब आजकल ज़िंदा लोगों की चुगलियाँ,
और मरे लोगों की तारीफ होती है..!!
जो सामने ज़िक्र नहीं करते,
वो दिल ही दिल में बहुत फ़िक्र करते है..!!
कुछ कहने से पहले जरूर सोचिए,
आपके शब्द किसी की खुशियों को खत्म कर सकते हैं।
यदि वो आपको याद नहीं करते है, तो आप याद कर लीजिये,
रिश्ते निभाते वक्त मुकाबला नहीं किया जाता!
अच्छे इन्सान में एक बुरी बात होती है,
वो सबको अच्छा समझ लेता है..!!
भरी जेब ने ‘दुनिया’ की पहचान करवाई,
और खाली जेब ने ‘अपनो’ की..!!
जैसे हो वैसे ही रहा करो क्योंकि,
Original की कीमत Copy से जयादा होती है..!!
ज़िन्दगी का ये हूनर भी आज़माना चाहीए,
जंग अगर दोस्तों से हो हार जाना चाहीए..!!
#2. Best WhatsApp Status In Hindi About Life
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता,
तब तक वह असंभव लगता है!
बात कहने का अंदाज़ भी खूबसूरत होना चाहिए,
ताकि जवाब भी खूबसूरत मिले..!!
ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए..!!
सामने जो है, उसे लोग बुरा कहता है,
और जो दिखाई नहीं देता, लोग उसे खुदा कहते है..!!
संभाल के रखना अपनी पीठ को यारो,
शाबाशी और खंजर दोनो वहीं पर मिलते है..!!
आप कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता,
आप कब गलत थे, इसे कोई नहीं भूलता!
कुछ चीजें रोने से नहीं सब्र करने से मिलती हैं।
इंसान तो हर घर में पैदा होता है,
पर इंसानियत कहीं-कहीं ही जन्म लेती है।
ना जाने कौन से गुनाह कर बैठे हैं…
जो तमन्नाओं की उम्र में तज़ुर्बे मिल रहे हैं।
दीवार में चुनवा दिया है सब ख्वाइशों को…
अनारकली बन कर बहुत नाच रही थी मेरे सीने पर…
जब तक आप जो कर रहे है उसे पसंद नहीं करते,
तब तक आप सफलता नहीं पा सकते!
अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी…
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं।
झुको उतना ही जितना सही हो,
बेवजह झुकना दुसरे के एहम को केवल बढ़ावा देता है।
तज़ुर्बा है मेरा…
मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने पाँव फिसलते देखे हैं…!
ये मत कहो ख़ुदा से मेरी मुश्किले बड़ी हैं,
ये मुश्किलों से कह दो मेरा ख़ुदा बड़ा है।
तुम पानी जैसे बनो, जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे ना बनो, जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है!
मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो,
वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी।
यकीन और दुआ नजर नही आते,
मगर नामुमकिन को मुमकिन बना देते है।
अन्धकार समस्या नही है,
दीपक जलाने के हमारे प्रयासों का अभाव ही समस्या है ।
माफ़ी गल्तियों की होती है…
धोखे की नहीं…!!
गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है,
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना!
दुश्मन बनाने के लिए ज़रूरी नही लड़ा जाए…
आप थोड़े कामयाब हो जाओ तो वो ख़ैरात में मिलेंगे…
खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है…!!!
इतिहास गवाह है कि खबर हो या कबर,
खोदते अपने ही है…!!
मैं “किसी से” बेहतर करुं… क्या फर्क पड़ता है..!
मै “किसी का” बेहतर करूं… बहुत फर्क पड़ता है..!!
जीवन में दुखद बात यह है कि,
हम बड़े तो जल्दी हो जाते हैं,
लेकिन समझदार देर से होते है!
नाम एक दिन मे नहीं बनता,
लेकीन एक दिन जरूर बन जाता है..!
बादशाह बनो शेर जैसे वरना डराना तो कुत्ते भी जानते हैं…!!
डरते तो हम किसी के बाप से नहीं बस बीच में Respect नाम की चीज आ जाती है..!!
हम उनसे तो लड़ लेंगे, जो खुले आम दुश्मनी करते हैं,
लेकिन उनका क्या करे, जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते हैं…!
उस व्यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है,
जो सहायता करने की भावना रखता है!
बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।
इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता,
आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है।
रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,
क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।
बुद्धिमता की पुस्तक में ईमानदारी सबसे पहला अध्याय है!
जिंदगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
क्योंकि उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं,
हमसफ़र नहीं..!!
जो इंसान अपनी अपनी गलती मान ले,
तो सच में उन लोगो का प्यार कभी खत्म नही होता।
जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिये,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,
और चुप रहने से फासले होते हैं।
रहते हैं आस-पास लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते…!!
चोट मारने के लिए लोहे के गर्म होने की प्रतीक्षा न करें,
बल्कि इसे चोट मार-मार कर गर्म करें!
क्या कमाल करते हैं हमसे जलने वाले,
महफिल खुद की और चर्चे हमारे…!!!
कुछ रिस्ते कितने खूबसूरत होते हैं,
फिर भी टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है न लोगो का,
तो वो अक्सर रुठ जाया करते हैं।
जब हम अपने रिश्तों के लिए वक्त नही निकाल पाते हैं,
तब वक्त हमारे बीच से रिश्ते निकाल देता है।
जो इंसान अपने दिल का दर्द नहीं बता पाता,
उसे ही गुस्सा सबसे ज्यादा आता है।
आराम की जिंदगी जीना चाहते हैं तो कुछ परेशानी तो उठानी ही पड़ेगी!
किसी ने धूल क्या झोखी आँखों में,
कम्बख्त पहले से अच्छा दिखने लगा।
याद आयेगी हमारी तो,
बीते कल की किताब पलट लेना,
यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कुराते हुए हम मिल जायेंगे।
दिल भी कितना पागल है…हमेशा उसी की फिकर मे डुबा रहता है,
जो इसका होता ही नही है…!!
घर के अंदर जी भर रो लो,
पर दरवाजा हमेशा हंस कर खोलो,
क्योकि अगर लोगों को पता चल गया कि आप अंदर से टूट चुके हो,
तो वो आपको लूट ही लेंगे।
#3. Attitude Whatsapp Status Hindi For Attitude Status Lover
सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गयी इंटों से मजबूत नीवं बना ले!
खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है।
आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं,
अक्सर वही आप की आँखें खोल जाता है।
बस इतना ही चाहिये तुजसे ऐ जिंदगी…
कि जम़ीन पर बैठूँ तो लोग उसे मेरा बडप्पन कहें,
औकात नहीं।
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,
कहीं मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।
अवसर सूर्य उदय की तरह होते है,
यदि आप ज्यादा देर प्रतीक्षा करेंगे तो आप उन्हें गवा देंगे!
किसी पर शक करके बर्बाद होने से अच्छा है,
किसी पर यकीन करके बर्बाद जो जाओ।
कागज के नोटों से किस-किस को खरीदोगे,
आज भी किस्मत आजमाने के लिए सिक्का उछाला जाता है।
वो बुलंदियां किस काम की हैं जनाब,
की इंसान ऊँचाई पर चढ़ जाए और इंसानियत नीचे उतर जाए।
बहुत कमियां निकालते हैं हम दूसरों के अंदर,
आईये जरा एक मुलाकात आईने से भी कर लें।
फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन अच्छे व्यक्ति की अच्छाई, हर दिशा में फैलती है!
दुनियां का सबसे बेहतरीन रिश्ता वहीँ होता है,
जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से जिंदगी दुबारा पहले जैसी हो जाती है।
कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है की,
दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे।
प्यार होने के लिए खूबसूरत होना जरूरी नहीं,
सब कुछ खूबसूरत लगने लगता है जब प्यार हो जाता है…!!
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता…!!
आपका खुश रहना ही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है!
लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ,
ऐ खुदा एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला…!!
अपनों की हाय और रिश्तेदारो की राय ,
हंमेशा इन्सान को कही ना कही मरवा ही देती है…!!
नींद भी कितनी अजीब चीज़ होती है,
आ जाए तो सब भुला देती है,
और न आए तो सब याद दिला देती है..!!
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो,
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो…!!
बुराई को देखना और सुनना ही बुराई की शुरुआत है!
गुस्सा बहुत होशियार होता है,
ये हमेशा कमजोर पर ही निकलता है।
रोये बिना तो प्याज भी नही कटती,
ये तो जिंदगी है भला ऐसे कैसे कट जायेगी।
हीरे की जाँच करनी है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
क्योंकि रौशनी में तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं।
जिंदगी में रिश्क लेने से कभी नही डरना चाहिये,
क्योंकि या तो जीत मिलेगी और अगर हार भी गये तो सीख मिलेगी।
मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो,
रास्ता हमेशां पैरों के नीचे ही होता है!
जिंदगी में कितनी भी मुश्किलें आये तो कभी उदास मत होना,
क्योंकि मुश्किल रोल एक अच्छे कलाकार को ही मिलता है।
रिश्तो को कभी अल्फाजो का मोहताज़ न बनाइये,
अगर कोई खामोश हो तो आप आवाज़ बनिए।
जो आपको सच में चाहेगा,
वो आपसे कभी कुछ नहीं चाहेगा।
हर किसी पर विश्वाश करना खतरनाक होता है,
लेकिन किसी पर भी विश्वाश न करना और भी खतरनाक है।
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि,
नजर का इलाज तो मुमकिन है,
लेकिन नजरिए का नहीं!
इंसान उस वक्त हमारा भरोसा तोड़ता है,
जब हम उस पर खुद से ज्यादा भरोसा करने लगते है।
जो इंसान हमेशा दुसरो पर शक करता है,
वह इंसान कभी खुश नहीं रह सकता है।
इंसान के काम ही इंसान के विचार की अच्छी परिभाषा है।
आज कल सब कुछ ऑनलाइन मिलता है,
प्यार, पैसा ,दोस्त और धोखा भी।
सिर्फ डरपोक और शक्तिहीन व्यक्ति ही भाग्य के पीछे चलता है!
अगर दूसरों के दुःख से आपको भी दुःख होता,
तो आपको इंसान बनाकर ऊपर बाले ने कोई गलती नहीं की।
इस दुनिया में सबसे ज्यादा वजन ख़ाली जेब में होता है,
सच में खाली जेब लेकर चलना मुश्किल हो जाता है।
रिश्ता वो नहीं है जो गम या ख़ुशी में साथ दे,
रिश्ता तो वो है जो हमेशा अपनेपन का एहसास दे।
कामयाब इंसान वही होता है,
जिसे टूटे को जोड़ना और रूठे को मनाना आता हो।
आपका हर दिन जीवन में बदलाव लाने का बेहतरीन अवसर है!
कभी कभी कुछ लोग हमारी कदर इसलिये भी नहीं करते है,
क्योंकि हम उन्हें ये एहसास करा चुके होते है की हम उनके बिना नहीं रह सकते है।
ये जो रिश्ते होते है न ये मोतियों की तरह होते है,
अगर गिर भी जाये तो झुक कर उठा लो।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नहीं सकते उसी के हो रहे है हम।
कोई रोग होता तो इलाज भी करवा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नहीं।
विज्ञान हमें सोचना सिखाता है, लेकिन प्रेम हमें मुस्कुराना सिखाता है!
उस मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला नही कर सकता,
जिसके पास सब्र की ताकत है।
शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है…!!
ज़िन्दगी में मनुष्य के आँखे बन्द करने से कभी मुसीबत नही टला करती है,
बल्कि उस मुसीबत का सामना करने से मनुष्य की आँखे खुला करती हैं।
ना जाने कितने सपने टूटे हैं, सिर्फ ये सोचकर कि लोग क्या कहेंगे।
#4. Love Status, Cute & Best Status On Love For Whatsapp & Facebook
कर्म वो आइना है जो हमारा स्वरुप हमें दिखा देता है!
कामयाबी कुछ नही बस एक नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है।
सफलता कुछ नही बस दुसरो से अलग मार्ग पे चलना है।
अगर जीवन जीना चाहते हो तो दुसरो के लिए जीना सीख जाओ।
आपकी घड़ी कितनी भी कीमती हो, वक़्त तो ऊपर वाले के हिसाब से चलता है।
जो मनुष्य अपना क्रोध अपने ही ऊपर झेल लेता है,
वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है!
कामयाब लोगों के चेहरों पर दो चीजें होती है, एक साइलेंस और दूसरी स्माइल।
किसी को अपना बनाने के लिए हमारी सारी खूबियां भी कम पड़ जाती हैं,
जबकि किसी को खोने के लिए एक कमी ही काफी है…!!
छोटी बातो में बड़ा होना ही सच्चा बड़प्पन हैं…!!
बनावटी लोगो से सावधान: पहले तो रो -रो कर आपके दर्द पूछेंगे,
फिर हँस -हँस कर लोगों को बताएंगे।
प्रशन्नता पहले से तैयार कोई चीज नहीं है!
यह तो आपके कर्मों से ही हासिल होती है!
दुनिया में सिर्फ एक दिल ही है,
जो बिना आराम किए बिना भी काम करता है,
इसलिए उसे खुश रखो, चाहे वो अपना हो या फिर अपनों का हो।
अपनी बात इतनी मधुर रखो कि अगर खुद भी वापस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे।
अगर केवल इसलिए आप अपने काम को करना बंद कर रहे हो,
क्योंकि किसी को लगता है कि आप नहीं कर सकते,
तो वो आपका सपना नहीं था बस एक छोटी सी इच्छा थी।
ख्वाब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं।
जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है,
बल्कि जो रिश्ते है, उनमें जीवन होना जरूरी है!
अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो तरीके बदलो, ईरादे नही…!!
अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,
अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।
जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है,
तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है।
हम सबके पास गुण नही है,
लेकिन हमारे पास अवसर जरुर है,
उन गुणों को निखारने का।
मदद करने के लिए सिर्फ धन की जरूरत नहीं होती है,
उसके लिए एक अच्छे मन की जरूरत होती है!
नमक स्वाद अनुसार और अकड़ ओकात अनुसार ही अच्छी लगती है…!!
हर मनुष्य को ये याद रखना चाहिये,
जब तक हम खुद पर विश्वास नहीं करेंगे,
तब तक हम अपना सम्मान नहीं कर सकते।
धोखा देने में भले ही बल हो,
लेकिन प्यार वो बल है जिसमे आज भी हल है।
जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ है,
मे उन्हैं वादा करता हूँ,
मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिए होगा…!!
संसार एक कड़वा वृक्ष है,
इसके दो फल ही अमृत जैसे मीठे होते है,
एक मधुर वाणी और दूसरी सज्जनों की संगती!
अगर व्यक्ति अपनी पूरी लग्न के साथ कोई भी काम करता है,
तब उसे कभी हार का मुँह देखना नहीं पड़ता है।
चलो अब जाने भी दो… क्या करोगे दास्तां सुनकर…
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं… और बयां हमसे होगा नहीं…!
डर हमेशा आपको एक कैदी बना के रखेगा,
जबकि खुले विचार आपको एक बादशाह बनाके रखेंगे।
हमें काम के साथ-साथ हमेशा कुछ समय का विराम लेना चाहिए,
ताकि खुद के बारे में भी कुछ सोच सकें।
मैं श्रेष्ठ हूँ, यह आत्मविश्वास है!
लेकिन मैं ही श्रेष्ठ हूँ, यह अहंकार है!
सफल व्यक्ति कोई नया काम नहीं करता,
बल्कि वो काम को नए तरीके से करता है।
हर दिन मेरा महत्वपूर्ण दिन है,
अगर ये सोचकर हर व्यक्ति कार्य करे,
तो उसको जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
हमारे जीवन में जितनी मुश्किलें आएंगी,
उनसे सबक लेके हम जीत को उतना ही बेहतरीन बना पाएंगे।
अगर सफलता का नाम जानना चाहते हो,
तो जोर से खुदका नाम पुकारो, जवाब खुदबा खुद मिल जाएगा।
दुःख भोगने से इंसान को सुख के मूल्य का ज्ञान होता है!
आप अपना लक्ष्य तब तक नहीं पा सकते,
जब तक आप अपना आराम का स्तर नहीं छोड़ सकते।
अगर हम जिन्दगी में कमजोर बनके रहैंगे,
तो कठिनाइयाँ सबसे पहले हमारे ऊपर ही आक्रमण करेंगी।
हमें कभी भी काया और माया का घमंड नहीं करना चाहिए।
एक असफल और सफल व्यक्ति में सिर्फ एक चीज़ का अंतर होता है,
वो है कुछ बड़ा करने की इच्छा।
मानव के कर्म ही उसके विचारों की सर्वश्रेष्ठ व्यख्या है!
सक्सेस पाने के लिए हर चीज़ सही करो और सही समय पे भी।
ऐसा कोई सफलता का छोर या अंत नहीं है,
जहाँ पर आप जाके बोले की मै आज कामयाब हूँ।
एक बात हमेशा याद रखना,
दीपक हमेशा वहीँ मिलेगा जहां अंधकार होगा,
फूल वहां मिलेगा जहां कांटा होगा,
वैसे ही ज्ञान भी उसे ही मिलेगा जो उसका प्यासा होगा।
इंसान जब भी किसी चीज़ से परेशान होता है,
तो वो उसको बदल लेता है,
लेकिन वो फिर भी परेशान रहता है,
क्योंकि वो खुदको नहीं बदलता।
छोटी-छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या है, पल-पल बदलती है!
समझदार व्यक्ति हमेशा खुदकी प्रशंसा ना सुनकर बुराइयाँ सुनना पसंद करता है।
एक कामयाब व्यक्ति तब तक नहीं रुकता,
जब तक वो जीत नहीं जाता।
हमें हमेशा जो मिला है उससे खुश होना चाहिए,
लेकिन कभी संतुष्ट नहीं होना चाहिए।
एक अच्छा इंसान आपको हमेशा बुरा लगेगा,
जबकि एक बुरा व्यक्तित्व हमेशा आपको सम्मोहित करेगा।
#5. Romantic Love Status Quotes & Messages In Hindi For Whatsapp
सफलता की तैयारी न करना
असफलता के लिए तैयारी करने के सामान है!
हमें सफल होने के बाद हमारा रौब अपने माता पिता को नहीं दिखाना चाहिए,
क्योंकि वे खुद हारे हैं आपको जिताने के लिए।
आप कितने भी बड़े व्यक्ति क्यों न बन जाएं,
लेकिन आप कभी पिता की आपके पीछे मेहनत और माँ की ममता का अंदाज़ा नहीं लगा सकते।
हमें हमेशा इतना बड़ा बनने का सोचना चाहिए कि हम उसको प्रोत्साहित कर सकें जो कि हमसे बेहतर है।
एक बार बाहर निकल के देखो दोस्त,
आपको पता लग जाएगा सिर्फ आपके अलावा आपको कोई प्यार नहीं करता।
कामयाबी के सफर में धुप बड़ी काम आयी,
छावं मिली होती तो सो गए होते!
कामयाब लोग हमेशा अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बहुत सारी मेहनत नहीं करते,
पर वो जो मेहनत करते हैं सूझ बुझ के साथ ही करते है।
आप कितनी बार गिर रहै हैं, ये कभी मायने नहीं रखता,
लेकिन आप कितनी बार गिरके अपने लक्ष्य को हासिल कर रहै हैं,
ये मायने रखता है।
हमें कभी उस व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए,
जो वक्त के साथ स्वभाव बदल लेता है।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर हमारे पास आएगा,
चाहे वह इज्जत हो, सम्मान हो या फिर धोखा!
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है,
ये जानने वाला भी महान होता है।
जो बदलता है वो आगे बढ़ता है।
अपने मन को कंट्रोल करो,
इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करे।
जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता,
वह वास्तव में कुछ नहीं बदल सकता!
कमजोर लोग बदला लेते हैं,
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं,
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
आपका समय सीमित है,
इसीलिए इसे किसी और की ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो।
कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है,
भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।
जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे, मालिक नहीं।
यदि आप गलती नहीं कर सकते है,
तो आप कुछ नहीं कर सकते है!
सफल वह है जो अपने दुश्मनों पर नहीं बल्कि अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है।
सिर्फ मरी हुई मछली ही पानी के बहाव पे चलती है,
जिस मछली में जान होती है, वो अपना रास्ता खुद तय करती है।
अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो आज हार मत मानो।
कोई इंसान चाहै लाखों चीजें जान ले,
चाहै वो पूरे वर्ल्ड को जान ले
लेकिन अगर वह खुद को नहीं जानता तो वो अज्ञानी है।
आप अपना कार्य उस समय करें,
जब दूसरे व्यक्ति अपना समय नष्ट करने में लगे हो!
अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो,
तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।
ज्ञान से ज्यादा जरूरी है,
आपकी अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा।
बदलते रहने का सबक वक़्त से सीखो,
वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता…!!
मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ पर अपनो के सामने लड़ नहीं सकता,
क्योंकि अपनो के साथ मुझे ‘जीतना’ नहीं बल्कि ‘जीना’ है!
दोस्तों को हमेशां उनके कर्मों से ही परखना चाहिए,
न कि उनके शब्दों से!
विश्वास बहुत छोटा शब्द है,
उसको पढने में तो एक सेकेंड लगता है,
सोचो तो मिनट लगता है,
समझो तो दिन लगता है,
पर साबित करने में तो पूरी जिंदगी लग जाती है।
न फिक्र कर कि “ज़माना क्या सोचेगा…!!”
ज़माने को अपनी ही फिक्र से फुर्सत कहां हैं।
यदि कोई तुम्है नज़र अंदाज कर दे तो बुरा मत मानना,
लोग अक्सर बर्दास्त से बहार महँगी चीज को नजर अंदाज कर देते हैं।
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता-पिता ही प्यार करते हैं।
अपनी मुस्कराहट से दुनिया बदलिए,
दुनिया से अपनी मुस्कुराहट मत बदलिए!
छोटी सी जिंदगी है, ख़ुशी से जियो,
भुला दो सारे गम, दिल से जियो,
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जिओ।
बुरे वक़्त में भी एक अच्छी बात होती है,
जैसे ही ये आता है, नाम के दोस्त विदा होता जाते हैं।
मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटकते हुए ही सही,
गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं।
इससे पहले कि आपको बदलना पड़े,
आप खुद ही बदल जाइये…!!
बेहतरीन दिनों के लिए, बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है!
किसी को हराना बहुत आसान है,
लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल।
पैर में मोच और छोटी सोच इन्सान को कभी आगे नहीं बढ़ने देते।
मित्र वो हैं, जिसके शत्रु वही हैं, जो आपके शत्रु है…!!
खास एकता देखी है लोगों में…
उठे हुए को गिराने में और मुर्दों को उठाने में…!!
![]() |
whatsapp status for love |
जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी!
रोज स्टेट्स बदलने से जिंदगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिए अपना भी एक स्टेट्स होना जरुरी है..!!
फिकर करो उसकी जो आप की फिकर करे, वैसे तो ज़िन्दगी में बहुत हैं हमदर्द।।
दुनिया का ये पुराना वसूल है, जब तक काम है, तब तक नाम है।
साख बनाने में बीस साल लगते हैं,
और उसे गंवाने में बस पांच मिनट,
अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।
जल्दी गुस्सा करना जल्द ही आपको मूर्ख साबित कर देगा।
इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है,
बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये।
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।
एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है,
शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।
एक अच्छे चरित्र का निर्माण हज़ारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता है।
शतरंज मे वज़ीर…
और ज़िंदगी मे ज़मीर…
अगर मर जाए तो खेल ख़त्म समझिए।
उड़ने में बुराई नहीं है,
लेकिन उतना ही ऊँचा उड़े जहाँ से ज़मीन साफ़ दिखाई दे।
गुनहगारों की आँखों में झूठे ग़ुरूर होते हैं,
यहाँ शर्मिन्दा तो सिर्फ़ बेक़सूर होते हैं…
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते,
पर अमीर जरूर बना देते हैं।
Final Words: कैसे लगे हमारे ये WhatsApp Status. अगर अच्छे लगे तो WhatsApp और Facebook पर फेंक दीजिये, कसम से मजा आ जाएगा। और हाँ कमेंट करके बताना मत भूलिएगा।
अगर WhatsApp Status से आपका मन भर गया हो या आप कुछ और पढ़ने के इच्छुक हैं तो आप हमारे ये Attitude Status पढ़ सकते है। बहुत ही अच्छा Collection है। एक बार ऊपर से निचे तक जी भर के देख लेना, मजा आ जाएगा, ऐसे-ऐसे जबरदस्त धांसू Attitude Status भरे पड़े है।
नोट: अगर आपको ऐसा ही कुछ जबरदस्त, धांसू और एक्साइटमेंट से भरा कुछ न कुछ चाहिए तो हमारी वेबसाइट www.indiapur.com का नाम अपने दिमाग में खुदवा ले। क्योंकि यहाँ जो मिलेगा वो कहीं नहीं मिलेगा।
तो हमारे दोस्तो, मित्रों, भाइयो और लोगों की बहनों चलते है, फिर मिलेंगे एक नई धांसू सी पोस्ट में।