Raksha Bandhan Status | Raksha Bandhan Status For Sister | Raksha Bandhan Status For Brother | Raksha Bandhan Status 2022 | Raksha Bandhan Status In Hindi
The festival of Raksha Bandhan is celebrated with great enthusiasm all over India. Raksha Bandhan is celebrated as the symbol of love between brother and sister. “Raksha” means protection and “Bandhan” means bond thus “Raksha Bandhan”. "Means "Bandhan of Protection". Raksha Bandhan is also known as "Rakhi Purnima". It is a famous Hindu festival that falls on the full moon day in the month of Shravan. The tradition of this festival is going on since ancient times. is a sacred thread.
Raksha Bandhan Status
ये पल बेहद ख़ास है
बहना के हाथ में भैया का हाथ है
ए बहना तुम्हारे लिए भाई के पास कुछ ख़ास है
तुम्हारे शुकून की खातिर बैना
आपका भाई सदैव आपके साथ है
हैप्पी राखी २०२१
Ye Lamha Kuch Khas Hai
Behan Ke Hatho Me Bhai Ka Hath Hai
O Behana Tere Liye Mere Pass Kuch Khas Hai
Tere Sukun Ki Khatir Meri Behana
Tera Bhai Hamesha Tere Sath Hai
Happy Raksha Bandhan
HAPPY RAKSHA BANDHAN DIDU "I Love You Laddu "RIP" 😭😭 तेरे बिना कलाई सूनी रहेगी Miss U a lot SWEETU DI 😭😭😭😭😭" Ek hi behen wo v dur chali gyi hai
![]() |
Rohit Rakhi "Laddu GIFT" |
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें
फिर भी हमें सबसे बढकर मानती है बहनें
बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये
बनाई नाव उसने तो खिवैया भी वो भेजेगा।
तेरी आशा का कलयुग में कन्हिया भी वो भेजेगा।
न हो मायूस मेरी बिटिया ,तू सुन ले बात ये मेरी …
सजाई उसने है राखी तो भइया भी वो भेजेगा
कच्चे धागे से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतो की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के पवित्र प्यार का निशाँ है राखी
बंधन कच्चा रिश्ता सच्चा
राखी का हर डोर पक्का
डेढ़ गाँठ से बंधी राखी में
प्यार छुपा है जीवन भर का
साथ रहे या हो जाए दूर
मन में सदा हरदम का
बाँध रखेगा रेशमी बंधन
लहूँ का रिश्ता हो या फिर मन का
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
सब लिख रहे हैं कुछ न कुछ
मेरा भी दिल चाहा
लिखू कुछ
लाख कोशिशों के बाद
कुछ न लिख पाई
सिर्फ यही
आई मिस यूँ भाई रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये
आँसू के तिलक लगवा,गुरूर की राखी बँधवायी है
कुछ भाईयों ने जान देकर राखी की रस्मे निभायी है।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये
तू शहतूत ना हो सका बहना कीड़ा हो गई
बुनती रही रेशम वो, हथेली तेरी सजाने को
युगों-युगों तक बना रहे
भाई-बहन का प्यार
आया राखी का त्योहार
Raksha Bandhan Status For Sister
This is the most sacred and precious relationship. Which keeps getting stronger even more as the festival of Rakshabandhan. And for this the sister thanks her brother only. The one who fulfills all his wishes on Rakhi every year for him. "Raksha Bandhan Status For Sister"
प्रेम त्याग की भावना
रक्षाबंधन का मूल
रहे सुगंधित वो हृदय
खिले जिसमें ये फूल
इस पावन त्योहार को
मना रहा संसार…
आया राखी का त्योहार
प्यारी बहना, सजी रहे हमेशा
ये राखी कलाई पर मेरी..
खुश रहे तू और फूलों जैसी
मुस्कुराती रहे सूरत तेरी..
हैप्पी रक्षा बंधन..
मेरी प्यारी बहना
क्या तोहफ़ा लाऊं तुझे..
रक्षा बंधन पर तू
राखी बांध देना मुझे..
रक्षा बंधन पर
जिंदगी में खुशी रहे..
भाई बहन की हमेशा
उम्मीदें सजी रहे..
बहन मेरी बांधना तुम मुझे
अपनी रक्षा के प्यारे बंधन में..
मैं हमेशा साथ रहुंगा तुम्हारे
जिंदगी के हर एक मौसम में..
रक्षा बंधन को मनाने का होता है
हर किसी का अनोखा तरीका..
मेरे प्यारे भैया रक्षा बंधन पर
तुम्हें लगाना चाहूं मैं टीका..
राखी बांध कर तुमने
मुझे भाई अपना बना लिया..
रक्षा बंधन के इस अवसर पर
तूने मुझे ख़ास तोहफ़ा दे दिया..
ना हो कभी भाई
बहन में कोई तकरार..
मुबारक हो सभी को
रक्षा बंधन का त्योहार..
खून का रिश्ता नहीं है हमारा
मगर रक्षा बंधन से हम बंधे हैं..
जो गहरा रिश्ता है हर रिश्ते में
उसी से हम एक दुसरे से जुड़े हैं..
आती है मुझे सदा ही तेरी
याद, ओ मेरी प्यारी बहना..
आऊंगा राखी बंधवाने तुमसे
हमेशा, यही है मेरा कहना..
हैप्पी राखी..!
रक्षा बंधन का पर्व
दिल का बंधन होता है..
भाई ही तो बहन की
सच्ची उम्मीद होता है..
रक्षा बंधन तुम्हें
मुबारक हो बहना..
तोहफ़े के लिए
मेरे पिछे ना पड़ना..
ना रहे दिल में कोई बात अधूरी
मन की पूरी हो सारी इच्छाएं..
रक्षा बंधन के पर्व की सभी को
अनेक अनेक शुभकामनाएं..
राखी ने मेरी कलाई
खूबसूरत बना दी..
रक्षा बंधन पर मुझे
प्यारी बहना दिला दी..
रक्षा बंधन के त्यौहार पर
सभी का साथ रहे..
बहन के हाथों में हमेशा
भाई का हाथ रहे..
रक्षा बंधन पर दिल में
ना कोई गम हो..
प्यार भरे ऐसे लम्हे
ना कभी कम हो..
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर
एक दूजे का होता जिक्र है..
भाई के दिल में हमेशा अपनी
बहन के लिए होती फिक्र है..
Raksha Bandhan Status 2022
With the help of Raksha Bandhan Shayari For Brother in Hindi, sister wishes her brother's happiness. And always waits for her on the festival of Rakhi. So that his beloved brother comes to his house for Rakshabandhan. "Raksha Bandhan Status 2022"
राखी का प्यार, बहन की
दुआ से कम नहीं होता..
रहती है दूर मगर, दिल में
उसके गम नहीं होता..
बहन अपने भाई के लिए
हमेशा दुआएं करती है..
रक्षा बंधन के त्यौहार पर
वो उसे याद करती है..
अपने भाई की तस्वीर
आंखों में छुपाना चाहती है..
रक्षा बंधन पर बहन अपने
भाई को राखी बांधना चाहती है..
सबसे पावन रक्षा बंधन का
यह त्यौहार होता है..
बहन के दिल में भाई के लिए
हमेशा प्यार होता है..
रक्षा बंधन के पर्व का वो
गुजरा जमाना याद आता है..
तेरी मीठी बातों का तराना
आज भी याद आता है..
उसकी नजरों में मैंने
हर पल फिक्र देखी है..
मेरी बहना के हाथों में
रक्षा बंधन की राखी है..
घर में वो ही छोटी
और सबकी प्यारी है..
मेरी बहना तो लाखों में
एक राजकुमारी है..
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर
सूनी ना रहे किसी की कलाइयां..
प्यार भरे इस त्यौहार की
सबको बहुत-बहुत बधाइयां..
दिल देता है तुम्हें दुआएं सदा
तुम मुस्कुराती ही रहना..
कलाई मेरी ना सुनी हो, मुझे
बांधना राखी, प्यारी बहना..
रक्षा बंधन की यादें और
वो अधूरी ख्वाहिशें..
झूलों पर झूलते हुए वो
गानों की फरमाइशें..
सबसे पावन त्यौहार
रक्षा बंधन होता है..
भाई बहन के प्यार का
अटूट बंधन होता है..
भाई हमेशा आना चाहे
बहना की ओर..
खुशियों और चाहत की
होती है ये डोर..
रक्षा बंधन पर देता है
भाई प्यारा सा उपहार..
बहना की जिंदगी में चाहता वो
हमेशा हो खुशियां हजार..
रक्षा बंधन की पवित्र ज्योति
हमेशा दिल में जगे..
बहन भाई के रिश्ते को
कभी नजर ना लगे..
भाई चाहता है बहना की
कभी विदाई ना हो..
रक्षा बंधन पर उसकी और
बहना की जुदाई ना हो..
बहना के प्यार की यादें
उससे हमेशा जुड़ी रहे..
रक्षा बंधन की ये रेशमी
डोर हमेशा बनी रहे..
बांधी तुम्हें राखी मैंने
ओ मेरे प्यारे भैया..
बचाना आकर हमेशा
मेरी डूबती हुई नैया..
रक्षा बंधन पर अपनी
राखी को याद करता है
अपनी बहन को हर
भाई मिलना चाहता है.
Raksha Bandhan Status In Hindi
भाई के दिल में रक्षा बंधन,
बहन का प्यार जगाता रहे..
चारों ओर खुशियां रहे,
जमाना ये पर्व मनाता रहे..
प्यारी लगती है
सावन की पहली फुहार..
मुबारक हो सभी को
राखी का त्यौहार..
दुनिया में स्नेह को कायम
करने की बात बताता है..
रक्षा बंधन का पर्व भाई बहन के
प्रेम की सौगात दिखाता है..
ना काल परवाह मुझे ना परवाह अब शैतान की है
जीवन या मरण भाई का बहनें ही तय करेगी
कसौटी उपर तेरी बनाई राखी के मान की है
Happy Raksha Bandhan
अपनी खुशियों को भाइयों पर वार देती है
बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है
सपनों को अपने देखती है भाई की आँखों से
खुद डांट खा के भी भाई को दुलार देती है
लड़ता है भाई बेशक वजह बेवजह बहन से
पर बहन से नोक झोंक ही उसे करार देती है
रोम रोम से स्नेह लुटाये
बांधे कवच राखी का डोर
दिल से देती लाख दुआएं
लाती संग खुशियों की भोर
बांधे राखी के संग प्रीत
बहन भाई की कलाई में
अपना सर्वस्व नौछावर करता
भाई बहन की भलाई में
Happy Raksha Bandhan 2022
उसने सारी कुदरत को पहले बुलाया होगा
फिर ममता का अक्स उनमे समाया होगा
कोशिश होगी परियो को जमी पे लाने की
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये
मां के न होने पर मां बन जाये,
खिलौना न होने पर गुड़िया बन जाये
गलती भाई की हो और पिटने के लिए वो हाथ बढ़ाये,
भाई के लिए सबसे लड़ जाये,
बहन तू सबसे प्यारी है।
आज फिर से ये कलाई मेरी सुनी रह गई
एक धागे के लिए यह फिर प्यासी रह गई
वो रेशमी धागा नही प्यार की मिसाल है
भाई का अपनी बहन से प्यार बेमिसाल है
कोई बहन को तो कोई भाई को तरसता है
बहन का भी प्यार भाई के लिए तरसता है
अपनी बहन के तो स्वरूप ही निराले है
कभी दोस्त कभी माँ बनकर सम्भाले है.
हैप्पी रक्षा बंधन 2022
कच्चे धागे में बंधा पक्का भरोसा है
एक रिश्ता जो अपनत्व और प्रेम का झरोखा है
एक बहन मिली थी इस भाई को
उसकी राखी का इन्तजार है इस कलाई को
Happy Raksha Bandhan
तिरंगा लपेट कर एक भाई लाइ है
वो राखी तिरंगे को बाँध आई है
शहादत के खू से हिम लाल जमा है
गंगा पानी में अपने इन्कलाब लाइ है
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये
बड़े अरमान से गले लगाया तुझे ए नोकरी
घर वालों को छोड़ ख़ुशी ख़ुशी कदम बढ़ा दिया
पर आज राखी के दिन इस सूनी कलाई ने
तेरे सच का आईना दिखा दिया
Maa Naal Ghar Sohna Lagda
Babul Te Veera Naal Sardari Hundi Aa
Bhain Bhave Jithe Vi Rahe
Veera Nu Jano Pyaari Hundi Aa
Happy Rakhi to Every Brother & Sister
भाई बहन का प्रेम न्यारा है यह प्रेम जगत उजियारा
बाँध राखी भाई कलाई माथे रोली तिलक लगाई
राखी ना है कोई गहना प्रीति की डोरी बांधे बहना
हर बहना ने आस लगाई जुग जुग जीवें मेरा भाई
Behan Ke Liye Rakhi Status
With the velvet threads of that Rakhi, she also asks him to support her life. So that whenever he needs his brother. So the brother will come running to him. And he will be able to remove all the sorrows of his sister. So that his sister can always be happy. "Behan Ke Liye Rakhi Status"
‘राखी का त्योहार’
कच्चे धागे से बंधा यह रिश्ता
किसी लोहे की जंजीरों से भी
मजबूत बना रहे
हे प्रभु यही मांगते है आपसे
कि हर भाई बहन का प्यार
यूँही हमेशा बना रहे
Happy Raksha Bandhan
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये
Raksha Bandhan Whatsapp Status
कहने को सिर्फ एक धागा ही तो है
जिसका वचन सुरक्षा का कवच ही तो है
बदले में जज्बातों का उपहार भी है
हर बहन के भाई के हाथ पर जो बंधे
……………राखी ही तो है.
Happy Raksha Bandhan
राखी से जुड़ा तेरा मेरा ये रिश्ता
प्यार की बुनियाद पर खड़ा है..
सजदे में जो खुदा से मांगी मैंने
वो सिर्फ़ तेरी सलामती की दुआ है..
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
भैय्या तेरी कलाई पर बंधी राखी को
मेरी रक्षा की जिम्मेदारी मत समझना..
गर कभी मुश्किल में पड़ जाऊं मैं
तो बस तुम मेरे साथ खड़े रहना..
रक्षाबंधन की बहुत शुभकामनाएं!
कभी ना हो नोकझोंक
रखना प्यार भरा व्यवहार..
मुबारक हो प्यारे भैया
आपको राखी का त्यौहार..
हैप्पी रक्षाबंधन भैया..!
राखी का ये अनोखा बंधन
आज लफ्ज़ों से हम ने जोड़ा..
राखी के इस त्यौहार पर मैंने
आज तुझे अपना भाई माना..
होता है रक्षाबंधन एक विश्वास
बहन का जो कभी ना टूटे..
बंधन राखी की दुआओं का
हाथों से कभी ना छूटे..
Happy Rakhi, Bhaiyya..!
पवित्रता और शरारत से भरा
होता भाई बहन का प्यार..
याद दिलाने दिन बचपन के
आया है राखी का त्यौहार..
लड़ाई झगड़े में ही खिलता है
भाई बहन का रिश्ता..
राखी का त्यौहार है करता
और मजबूत यह नाता..
Bhai Ke Liye Rakhi Status
Whenever a sister ties a rakhi on her brother's wrist. Then there is love in his heart along with prayers. And she always wishes for the health of her brother. "Bhai Ke Liye Rakhi Status"
Raksha Bandhan 2022 Status
कलाई पर बंधी राखी से मन होता ऐसा आनन्दित
असम्भव है करना वो सुख शब्दों में वर्णित
बहन बुआ के प्रेम में लिपटा राखी का हर धागा
के सौभाग्यशाली बन जाता हर अभागा
खुशियां लेकर संग राखी का
आ गया त्यौहार..
देना जल्दी गिफ्ट भैया मेरे,
कब से हूं तैयार..
राखी की ढेरों शुभकामनाएं!
अपने हाथों में बंधवाने राखी
भोला भैया था कब से तैयार..
मासूम शक्ल कर बोली बहना,
देना मुझे पहले रुपए हजार..
भाई तेरे बेहद प्यार से
रौशन हुई मेरी दुनिया है..
आज इस राखी के दिन
तेरी सलामती मेरा तोहफ़ा है..
हैप्पी राखी..!
राखी बंधन है भाई और
बहन के प्यार का..
ये रिश्ता होता है दुनिया
में सब से अनोखा..
फूलों सा महकते रहना तुम सदा
सूरज सा चमकते रहना तुम सदा..
दिल से निकली है यह दुआ बहन की
सफलता मिलती रहे जिंदगी में सदा..
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
हमारी रक्षा की ये राखी
सदा चमके तेरी कलाई पर..
हजारों आए हम पर मुश्किलें
तू भरोसा रखना मेरी राखी पर..
हैप्पी रक्षाबंधन..!
राखी भाई का सबसे प्यारा धागा
इस धागे से रिश्ते का अहसास हुआ..
बहन से है उसका खूबसूरत रिश्ता
बहन ही उसकी मांगी हुई दुआ..
रिश्ता बहन का भाई से
अनमोल होता है..
राखी के बंधन का अलग
ही मोल होता है.
With the help of Raksha Bandhan Status Shayari Image, you will ask for prayers for flowing. The smiling face of his sister is always visible in the heart of any brother. So he wants to see her happy always.Raksha Bandhan Status | Raksha Bandhan Status For Sister | Raksha Bandhan Status For Brother | Raksha Bandhan Status 2022 | Raksha Bandhan Status In Hindi